समंदर में भी यह काम करना चाहती हैं सनी लिओनी

images (12)एक्ट्रेस सनी लिओनी जो भी करे वो कम ही लगता है। अब सुनने में आया है कि एक्ट्रेस सनी ने सभी के साथ एक और हैरान कर देने वाली बात शेयर की है। सनी ने कहा है कि वो जीवन में एक बार शार्क के साथ समुद्र में तैरना चाहती हैं। हालांकि यह बात किसी के लिए भी चिंता करने वाली हो सकती हैं। मगर सनी की तो यही चाहत हैं।

एक टीवी शो पर मौजूद सनी ने कहा ‘मैं शार्क के साथ तैरना चाहूंगी। यह मेरी विश लिस्ट में शुमार है। हालांकि यह सब एक पिंजरे में होना चाहिए ताकि वो मुझे खा ना जाए।’

इसके अलावा सनी की यह भी इच्छा है कि उन्हें कुछ समय आश्रम में भी बिताने का मौका मिले क्योंकि उन्हें शांत माहौल काफी अच्छा लगता है।’

सनी ने कहा, ‘मैं उन आश्रमों में जाना पसंद करूंगी, जहां आपको एक या दो सप्ताह के लिए कुछ भी बोलने की जरूरत न हो। मुझे शांति काफी अच्छी लगती है। अगर मुझे ऐसी किसी जगह पर जाने का अवसर मिले, तो इससे मुझे स्वयं को जानने में मदद मिलेगी।’

एक्ट्रेस सनी लिओनी ने बताया कि मेरे पति डेनियल वैबर के पास एक पालतू सांप है और अब मुझे भी इसकी आदत पड़ चुकी है।इस शो में सनी अपनी आगामी फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का प्रचार करने आई थीं, जो इस शुक्रवार को रिलीज होगी। इस शो का प्रसारण मंगलवार को होगा।

Back to top button