सभी को बोलना होगा, भारत माता की जय: योगी आदित्यनाथ

download (6)एजेन्सी/भारत भूमि वेदों की जननी है तथा वेदों में जननी व जन्मभूमि को माता का दर्जा दिया गया है। कुछ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं को भारत माता की जय व वंदे मातरम् बोलने पर आपत्ति है। जिन्हें अपनी माता की जय बोलने पर एतराज है, उन्हें इस भूमि पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। यह बात गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कही। वह सोमवार शाम को हिन्दू युवा वाहिनी राजस्थान की स्थानीय शाखा की ओर से आयोजित धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत को परेशान करने के लिए आतंकियों को संरक्षण दे रहा है, एक दिन यही आतंकी पाकिस्तान को निगल जाएंगे। उन्होंने नापाक इरादों व हरकतों से मुकाबले के लिए तैयार रहने तथा राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

जनगणना के आंकड़े खतरे की घंटी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की 2001 व 2011 की जनगणना के आंकड़े न केवल चौंकाने वाले हैं, बल्कि समाज के लिए खतरे की घंटी हैं। धर्मांतरण, विदेशियों की घुसपैठ व अन्य कई कारणों से हिन्दुओं की संख्या घटती जा रही है, जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है। देश की योजनाओं पर सभी का बराबर अधिकार है, तो जनसंख्या नियंत्रण के कानून कायदे भी सभी धर्म व समाजों के लिए एक होने चाहिए, तभी यह असमानता मिटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button