सभी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर PM मोदी ने किया बड़ा फैसला…

औपचारिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों खासतौर पर वर्किंग क्लास के कर्मचारियों के हित में केंद्र सरकार वन नेशन-वन पे डे सिस्टम पर विचार कर रही है। यदि यह सिस्टम लागू हो जाता है तो पूरे देश में औपचारिक क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को एक ही दिन सैलरी मिलेगी। यह बात श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कही।
सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्री की ओर से सिक्युरिटी लीडरशिप समिट 2019 में बोलते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के कर्मचारियों को समय पर सैलरी भुगतान के लिए पूरे देश में हर महीने एक दिन वेज-डे के लिए निश्चित होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कानून को पास करने को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कर्मचारियों के हित में हम विभिन्न के लिए मिनिमम वेज तय करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में पदभार संभालने के बाद से मोदी सरकार श्रम कानूनों में सुधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने 44 जटिल श्रम कानूनों में सुधार का कार्य किया है। हम इन कानूनों को प्रभावी और लाभदायक बनाने के लिए सभी हितधारकों से बातचीत कर रहे हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड और कोड ऑन वेजेस को लागू करने पर काम कर रही है। संसद पहले ही इन कानूनों को पास कर चुकी है। कोड ऑन वेजेस को लागू करने के लिए सरकार ने फ्रेमवर्क जारी कर दिया है।