सभी कंपनियां फिर बढ़ाने वाली हैं वाइस और डाटा के दाम, ये है प्‍लान

नई दिल्‍ली। अभी हाल ही में भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने एक साथ अपने टैरिफ की दरें बढ़ा दी थीं। वहीं अब खबर है कि यह कीमतें अभी और बढ़ेंगी। आपको बता दें कि देश में सीएए और एनआरसी के विरोध के बाद कई राज्‍यों में इंटरनेट और एसएमएस के साथ कॉलिंग सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया, जिससे कंपनियों को काफी घाटा हुआ। एकसपर्ट्स का मानना है कि टेलीकॉम इंडस्‍ट्री को नुकसान से बचाने के लिए अभी और कीमतें बढ़ाई जाएंगी।

बता दें कि रिलायंस जियो से लेकर आईडिया वोडा और एयरटेल ने हर प्लान्स पर 40% तक का प्राइस हाइक किया है। लेकिन ये यहीं नहीं रूकेगा, आने वाले वक्त में टैरिफ की कीमतें और बढ़ सकती हैं। टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेल्यूयर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज का मानना है कि इंडस्ट्री के फाइनांशियल स्ट्रेस को ठीक करने के लिए टैरिफ हाइक होने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा है कि टैरिफ हाइक 200 रुपये ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) तक बढ़ने चाहिए। टेलीकॉम कंपनियां भी टैरिफ हाइक को लेकर TRAI के पास गई हैं ताकि वॉयस और डेटा के लिए फ्लोर प्राइसिंग तय किया जा सके। फ्लोर प्राइसिंग के लिए एक पेपर भी तैयार किया गया है और इसके तहत अगले महीने या अगले हफ्ते में टैरिफ की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने टैरिफ बढ़ोतरी को लेकर TRAI के पास गई है और कन्सल्टेशन पेपर दे कर फ्लोर प्राइस सेट करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर कस्टमर्स ने अब भी नए प्लान्स के साथ रिचार्ज नहीं कराया है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में COIA के हेड राजन मैथ्यूज ने कहा था, ‘हां, हम कह रहे थे शॉर्ट टर्म के लिए टैरिफ को बढ़ा कर कम से कम 200 रुपये ARPU किया जाना चाहिए।

फिलहाल टेलीकॉम रेग्यूलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI स्टेक होल्डर्स के कॉमेन्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद टैरिफ की बढ़ोतरी की जाए या नहीं इस पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस बार टैरिफ में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button