सब्जी में पनीर को सॉफ्ट रखने के टिप्स

पनीर का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी अगर सब्जी वाले पनीर सॉफ्ट नहीं रहते तो जरूर आजमाएं ये टिप्स.सब्जी में पनीर को सॉफ्ट रखने के टिप्स

टिप्‍स

बनाये मूंग का पोहा नाश्ते में और प्रोटीन की कमी को करे दूर

– पनीर को तलकर हल्दी व नमक मिले गरम पानी में डाल देने से यह मुलायम रहता है. (असली पनीर पहचानने का बेस्ट तरीका )
– पनीर मसाला बनाते समय थोड़ा-सा पनीर मैश करके मसाले में डालकर भून लें ग्रेवी गाढ़ी और स्वादिष्ट बनेगी.

– दूध में 1 कप क्रीम डालकर अगर दही से दूध को फाड़ें तो पनीर मुलायम बनता है.
– पनीर को दही और मसाले में मैरिनेड करने से इसका स्वाद बढ़ जाता है और यह सॉफ्ट रहता है.
– पनीर  बनाते वक्त सब्जी में 2-3 चम्मच मलाई डाल देंगे तो भी इनकी सॉफ्टनेस बढ़ जाएगी.
(फटे दूध के पानी को फेकें नहीं, कुकिंग में बड़े काम का है यह पानी )
सब्जी में पनीर को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए इसे पहले गर्म पानी में डालकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें. फिर टुकड़ों में काटकर सब्जी में डालें.

– अगर टमाटर की ग्रेवी में पनीर डालनी है तो सब्जी बनने के बाद ही डालें.

Back to top button