सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो CID होगा बंद, दया, प्रद्युमन ने 21 साल तक अपराधियों को सिखाया था सबक

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘सीआइडी’(CID) ने 20 साल का सफर पूरा कर लिया है और अब फाइनली इस शो को गुड बाय करने का वक्त आ गया है. इस शो को B. P. Singh और Pradeep Uppoor ने प्रोड्यूस किया था. Fireworks Productions के तले बनने वाले इस शो ने 1546 एपिसोड ऑन एयर किए थे. शनिवार और रविवार को रात 10.30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया था. यही वजह है कि ये शो इतना लंबा चल सका. वेबसाइट tellychakkar की रिपोर्ट के मुताबिक अब इस शो को गुड बाय करने का वक्त आ गया है. इस शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा.

शो में अहम किरदार निभाने वाले एसीपी प्रद्युमन और दया का किरदार तो कई फिल्मों में भी नजर आ चुका है. एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम कहते हैं कि उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने 20 साल पूरे कर लिये हैं. शो के बंद होने की खबर से फैंस भी दुखी हैं. वे नहीं चाहते कि इसे बंद किया जाए. बता दें, शो में आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश, श्रद्धा मुसले, अंशा सय्यैद और नरेंद्र गुप्ता जैसे कलाकार इस शो से लगभग 20 सालों से जुड़े हुए हैं.

Back to top button