सपा सरकार पर भाजपा का हमला जारी

bjpup1-415x260लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा है कि वह सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि युवा मुख्यमंत्री होने का दम भरने वाली इस सरकार ने सूबे के लाखों युवाओं के साथ एक शर्मनाक मजाक किया है। भर्ती आयोगों में जिस तरह से चेयरमैन पदों पर तैनाती की गयी थी, न्यायालय के सामने उसकी पोल खुल चुकी है।

प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि कठिन परिश्रम और बेहद तंगी के बीच नौकरी की राह देख रहे युवाओं के सपनों को कुचलने की सपा सरकार की साजिश अब बेनकाब हो चुकी है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के बाद अब लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव की नियुक्ति अवैध घोषित होने से युवाओं के साथ शर्मनाक मजाक पर से पर्दा हट गया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि गलत तरीके से आए इन अध्यक्षों के विवादित और स्वार्थपूर्ण फैसले ने लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ढकेल दिया है। सपा सरकार के हठधर्मी रवैये के चलते ही सूबे के भर्ती आयोगों की सुचिता तार-तार हो चुकी है। भर्ती प्रक्रियाएं भी अधर में लटक गई हैं। पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जवाब मांगा है कि आखिर गरीब युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने की साजिश सरकार ने क्यों की?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button