सपा नेता बोले- सिर्फ एक समुदाय को बनाया जा रहा निशाना

बरेली में बवाल के मामले में हो रही कार्रवाई पर सपा नेताओं ने सवाल उठाए। आरोप लगाया कि सिर्फ एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा नेताओं के घर-आवास भी बगैर नक्शे के बने हैं, बीडीए उन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बरेली में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव से एयरपोर्ट पर मुलाकात कर लौटे सपा के जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने बुधवार को प्रेसवार्ता की। पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अराजक है। प्रदेश में हो रही घटनाओं की आड़ में सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बुलडोजर नीति पर अंकुश लगाया है, पर सरकार मनमानी कर रही है। भाजपा नेताओं के घर-कार्यालय भी बगैर नक्शे के बने हैं, बीडीए कार्रवाई नहीं कर रहा है। सिर्फ एक समुदाय को ही निशाना बनाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन चाहता तो बवाल न होता- विधायक
बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बवाल के पीड़ित परिवारों से मिलने और उनका पक्ष प्रशासन तक पहुंचाने के लिए जा रहे थे। तब 14 सदस्यीय टीम को नजरबंद किया गया था। पुलिस प्रशासन चाहता तो यह बवाल न होता, लेकिन आपसी मिलीभगत से घटना को अंजाम देने के लिए भीड़ जुटाई गई। इसमें निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की गई। सपाइयों को पीड़ित से मिलने न देने से प्रतीत होता है कि कुछ है जो छिपाया जा रहा है।
विधायक अताउर्रहमान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह भी लखनऊ से बरेली एयरपोर्ट आए थे। अचानक तबीयत खराब होने की वजह से वह रामपुर नहीं गए। एयरपोर्ट पर ही दवा लेकर आराम करने लगे। वापसी में वे लखनऊ रवाना हुए। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक सुल्तान बेग, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी व अन्य लोग मौजूद रहे।