सपा नेता के फैक्ट्री में गायो के अंश मिले, फैक्ट्री सील, मचा हडकंप

मेरठ रोड पर स्थित सपा नेता इरफान कुरैशी की हड्डी फैक्ट्री पर प्रशासन ने शुक्रवार को छापा मारा। छापे में फैक्ट्री में और कैंटर में गोवंश के अवशेष मिले है। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में पशुओं के खाल उतारने की सूचना मिली थी। इसकी जांच की जा रही थी। जांच में गोवंश के अवशेष मिले हैं। इसके अलावा फैक्ट्री में बिना कनेक्शन के बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। फैक्ट्री मालिक के एनओसी भी नहीं था। इसलिए फैक्ट्री को सील किया जा रहा है।इरफान कुरैशी ने बताया कि फैक्ट्री में हड्डी का दाना बनाकर खाद्य के रूप में बेचा जाता था। इरफान ने बताया कि उन्हें हड्डी ठेकेदार उपलब्ध कराते हैं। हम सिर्फ मरे पशुओं की हड्डी का इस्तेमाल करते है।छापेमारी के दौरान मवाना एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार राज बहादूर सिंह समेत पुशपालन विभाग और बिजली विभाग के आलाअधिकारी मौजूद है,बता दें कि इरफान कुरैशी समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे हैं तथा इनका पुत्र वर्तमान में नगर पालिका परिषद मवाना का मनोनीत सदस्य है।