सीबीआई गिरफ्त में सपा नेता का बेटा, पत्नी की हत्या का आरोप

सपा नेता अमरमणि त्रिपाठी का बेटा अमनमणि सीबीआई की गिरफ्त में आ गये है। बताया गया है कि अमन पर उनकी पत्नी की हत्या का आरोप है लेकिन वे बीते कई दिनों से सीबीआई से बच रहे थे, आखिरकार सीबीआई ने दिल्ली से उन्हें पकड़ लिया।
अब सीएम अखिलेश ने लॉन्च किया ‘नमक योजना’
बताया गया है कि सीबीआई को हत्या के मामले में पूरे सबूत मिल गये है और इसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमणमणि ने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ सारा से शादी की थी।
बताया जाता है कि दोनों 9 जुलाई 2015 के दिन कार से दिल्ली आ रहे थे तभी अमणमणि की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में अमणमणि की पत्नी की मौत हो गई थी लेकिन सारा के परिजनों ने उनकी हत्या का आरोप लगाया था, क्योंकि दुर्घटना में अमणमणि को हल्की चोंट तक नहीं आई थी।