सपना चौधरी ने अर्शी पर बोला जानलेवा हमला, मुंह पर छिकड़ दिया HIT

बिग बॉस के घर में फ्राइडे का फैसला में हिना खान, अर्शी और सपना चौधरी को काल कोठरी में रहने की सजा मिली। घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी तीनों को काल कोठरी में देखने का मजा लेना था लेकिन ये मजा अर्शी पर भारी पड़ गया।
आपको बता दें कि सजा सुनाने से पहले ही घर में सपना और अर्शी के बीच एक घमासान लड़ाई भी हुई। इस लड़ाई में सपना चौधरी ने अर्शी के मुंह पर चप्पल मारने तक की बात कह डाली। पिछले कुछ दिनों से सपना और अर्शी के बीच मारने-मरने की लड़ाई चल रही है और अब ऐसे में दोनों को एकसाथ काल कोठरी में रखने की सजा सुनाई गई।


