बड़ा खुलासा: सनी लियोनी के हाथों से गई थी उनकी मां की जान, सामने आया चौंकाने वाला सच

हॉट एंड ग्लैमरस अभिनेत्री बनी सनी लियोन को ”बिग बॉस” में आने से पहले बहुत ही कम लोग जानते थे। आजकल सनी लियोन हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। पोर्न फिल्मों के ऑफर के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।सनी लियोनी के हाथों से गई थी उनकी मां की जान

सनी लियोनी की डॉक्युमेंट्री पिछले साल TIFF और MAMI जैसे फिल्म फेस्टिवल्स के जरिए वर्ल्डवाइड रिलीज कर दी गई थी। दिलीप मेहता द्वारा बनाई गई यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है। डॉक्युमेंट्री में सनी की लाइफ के कई खुलासे किए गए हैं।डालते हैं इनपर एक नजर:-

लोगों के यहां शादियों में नाचती थीं सनी

 सनी ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा है, “यह सबसे क्रेजी चीज थी, जो लोग मुझसे चाहते थे। सनी लियोनी का डांस उनके सेलिब्रेशन में गुड टाइम और एक बेहतर हिस्से के रूप में देखा जाता था।”

पेरेंट्स से ऐसे छुपाई थी पोर्न करियर की बात

सनी ने डॉक्युमेंट्री में बताया है, “जब मैंने पेंटहाउस मैगजीन के लिए पहली बार पोज दिया, तब पेरेंट्स जीवित थे। वे इस बारे में नहीं जानते थे। क्योंकि मैं घर के आसपास की सभी दुकानों पर जाती थी और जहां भी मैगजीन दिखती, उसे खरीद लिया करती थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button