सनी देओल की जाट बिगाड़ेगी Sikandar का गणित? रिलीज से 1 दिन पहले एडवांस बुकिंग में मोटी कमाई

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। एक तरफ सलमान खान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर गिरती-पड़ती कमाई कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ ‘जाट’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आज दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि रिलीज से पहले ‘जाट’ ने एडवांस बुकिंग में क्या कमाल दिखाया है?
जाट की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही तगड़ी पकड़ बनाती नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस और एडवांस बुकिंग का डाटा रखने वाली साइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 36,295 टिकटों की बिक्री दर्ज की है। ये टिकट देशभर में फैले 7434 से ज्यादा शो के लिए बुक किए गए हैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को दिखा रहे हैं।
फिल्म ने सिर्फ एडवांस टिकटों से 61.34 लाख रुपये की कमाई कर ली है। यही नहीं, ब्लॉक सीटिंग (जिन्हें शो के लिए पहले से रिज़र्व किया जाता है) को मिलाकर ‘जाट’ की एडवांस बुकिंग से हुई कुल कमाई अब 2.67 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
जाट के आने से होगा सिकंदर का नुकसान?
फिल्म का बजट भी काफी चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जाट’ करीब 200 करोड़ रुपए की मेगा-बजट एक्शन एंटरटेनर है। इस फिल्म के लिए जहां रणदीप हुड्डा को करीब 7 करोड़ रुपए की फीस दी गई है, वहीं सनी देओल ने फीस के मामले में सभी को चौंका दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, जो फिल्म के कुल बजट का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है। फिल्म की रिलीज से सलमान खान की सिकंदर पर भी भारी असर पड़ सकता है। सिकंदर मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पा रही है। तो कहना गलत नहीं होगा कि सनी देओल की जाट भाईजान की फिल्म के लिए मुसीबत बन सकती है।
जाट फिल्म की स्टारकास्ट
10 अप्रैल को रिलीज होने वाली ‘जाट’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के बीच की जोरदार टकराव की झलक ने इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। पहली बार ये दोनों पावरहाउस एक्टर्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, और एक्शन के शौकीनों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
इतना ही नहीं, इस फिल्म में ‘बाहुबली’ फेम राम्या कृष्णन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। साउथ और हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाली राम्या का इस प्रोजेक्ट से जुड़ना फिल्म को और भी खास बना रहा है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह महाबजट फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है।