सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर चला बुलडोजर! विदेशों में करारे नोटों से नहाया जाट

गदर 2 के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना ढाई किलो के हाथ का दम दिखाते हुए नजर आए हैं। सिनेमाघरों में उनका एक्शन अवतार हमेशा ही कमाल करता है। इन दिनों जाट का जलवा दिख रहा है।
गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म जाट में सनी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई है और खलनायक के किरदार में टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) हैं। सनी का एक्शन और रणदीप की अदाकारी ने फिल्म में जान डालने का काम किया है।
वर्ल्डवाइड जाट का कलेक्शन
भले ही फिल्म को पैन इंडिया फिल्ममेकर्स ने बनाया है लेकिन यह रिलीज सिर्फ हिंदी में हुई है। हालांकि, फिर भी इसने वर्ल्डवाइड अच्छा कारोबार किया है। 10 दिन के अदर ही फिल्म 100 करोड़ रुपये के पार चली गई थी। हाल ही में, मेकर्स ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन का डाटा शेयर किया था जिसमें बताया गया था कि फिल्म ने 110 करोड़ के ऊपर कमा लिया है।
अब दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में कितनी उछाल आई है, इसका ऑफिशियल डाटा सामने नहीं आया है। मगर उम्मीद है कि फिल्म ने 115 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर ली होगी।
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की जाट शुरू से ही भारतीय सिनेमा में कब्जा जमाए हुए है। मगर केसरी चैप्टर 2 के आने के बाद फिल्म का कलेक्शन काफी गिरा है। 12वें दिन तो फिल्म की कमाई 1 करोड़ के आसपास सिमट गई थी।
पहला दिन – 9.5 करोड़
दूसरा दिन – 7 करोड़
तीसरा दिन – 9.75 करोड़
चौथा दिन – 14 करोड़
पांचवां दिन – 7.25 करोड़
छठा दिन – 6 करोड़
सातवां दिन – 4 करोड़
आठवां दिन – 4.15 करोड़
नौवां दिन – 4 करोड़
दसवां दिन – 3.75 करोड़
ग्याहरवां दिन – 5 करोड़
बाहरवां दिन – 1.85 करोड़
तेहरवां दिन – 1.9 करोड़
चौदहवां दिन – 1.35 करोड़
पंद्रहवां दिन – 1.25 करोड़
सोहलवां दिन – 85 लाख
सत्रहवां दिन – 1.25 करोड़
टोटल कलेक्शन – 82.85 करोड़ रुपये
क्या है जाट की कहानी?
एक्शन थ्रिलर जॉनर की कहानी राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) की है जो श्रीलंका से भागकर भारत में आकर गुंडागर्दी शुरू कर देता है और पैसों के लिए जमीन को खाली करवाने के लिए लोगों का खून बहाता है। तभी फिल्म में सनी देओल की एंट्री होती है। फिल्म में अभिनेता ने अपने पुराने फॉर्म में लौटे हैं। उन्होंने ढाई किलो का हाथ समेत पुराने फिल्मों के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया है।