सड़ी हुई पत्ती समझ कर नहीं उठाना इसे, जब देखेंगे इसका असली रूप

कुदरत ने जीवों में कारीगरियां की है. वह वाकई निराली हैं. जहां शिकारियों को शिकार करने के लिए खास क्षमताएं दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिकार होने से बचने के लिए दूसरे जीवों को भी कई काबिलियतों से नवाज़ा है. कुछ प्रजातियों में शिकार और शिकारी जीवों के बीच संघर्ष चल रहा है और वे एक दूसरे की नई काबिलियतों के मुताबिक खुद को बेहतर भी करती रहते हैं सोशल मीडिया पर हाल ही में कुदरत का एक बहुत ही अनोखा चमत्कार देखने को मिला है. इस जीव को देखने पर लगता है कि यह साधारण सी सड़ी हुई पत्ती है, लेकिन असल में यह मकड़ी है.
भारत में हुई थी इसकी खोज
यह मकड़ी बिलकुल ही अनूठी और नई प्रजाति है. इसे वैज्ञानिकों ने एरियोविक्सिया ग्रिफिंडोरी नाम दिया है. यह एरेनिडे परिवार की एक मकड़ी प्रजाति है. इसकी खोज 2015 में भारत के कर्नाटक राज्य में जावेद अहमद, राजश्री खलप और सुमुखा जवागल ने की थी. इस नई मकड़ी के खोजकर्ताओं को लगा कि यह हैरी पॉटर श्रृंखला की सॉर्टिंग हैट जैसी दिखती है, इसलिए उन्होंने इसका नाम सॉर्टिंग हैट के मूल मालिक गॉड्रिक ग्रिफिंडोर के नाम पर रखा था.
खुद को छिपाने का हुनर
यह मकड़ी जो खुद को एक सूखे पत्ते की तरह छिपा लेती है. यह मकड़ी इतनी चालाक है कि इसे देखकर कोई भी समझ नहीं सकता कि यह एक जीवित प्राणी है. इस मकड़ी को “पत्ते जैसी मकड़ी” कहा जाता है. यह मकड़ी अपने शरीर को ऐसे ढाल लेती है कि वह एक पत्ते की तरह दिखाई देती है.
क्यों दिखती है पत्ते की तरह?
इसके पीछे का हिस्सा हरा होता है, जैसे कि एक जीवित पत्ता, और सामने का हिस्सा भूरा, जैसे कि एक सूखा पत्ता. यहां तक कि इसकी पूंछ भी एक डंठल की तरह दिखती है. मकड़ी का मुख्य उद्देश्य शिकारियों से बचना है. यह इतनी अच्छी तरह से छिप जाती है कि शिकारी इसे पहचान नहीं पाते. यह मकड़ी जंगल में पत्तों के बीच रहती है और अपना शिकार करती है.
छलावरण की अनोखी मिसाल
वैज्ञानिकों के अनुसार, इसे अभी तक पूरी तरह से समझा नहीं गया है. इस मकड़ी की खोज ने प्रकृति के चमत्कारों को एक बार फिर से सामने ला दिया है. यह मकड़ी छलावरण की अनोखी मिसाल है कि कैसे जीव खुद को बचाने के लिए अनुकूलन करते हैं. वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE से शेयर किया गया है.