सड़क हादसे में गर्भवती महिला का पेट फटने से बाहर निकल आई बच्ची, तस्वीरे देख..


खबरों के मुताबिक ब्राजील के साओ पाउलो और क्यूरिटिबा के बीच महिला ट्रक में सवार होकर जा रही थी। इसी बीच ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। महिला केबिन में बैठी थी। हादसे की वजह से वो ट्रक में लदी लकड़ियों के ऊपर जा गिरीं। महिला प्रेग्नेंसी की 39 वें सप्ताह में थी और उसका पेट प्रेशर के चलते फट गया।
पेट फटने से उसके गर्भ में पल रही बच्ची कुछ मीटर दूर जा गिर गई। लकड़ियों की वजह से बच्ची का गर्भनाल भी कट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लकड़ियां हटाईं तो उसके नीचे उन्हें महिला का शव मिला। वहीं सड़क किनारे बच्ची की रोने की आवाज सुनी। जब वहां जाकर देखा तो नवजात बच्ची रो रही थी।
तो इसलिए यहाँ महिलाओं को ब्लाउज पहनना है मना, जानें इसके पीछे का हैरान कर देने वाला कारण
पुलिस ने बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी ये देखकर हैरान रह गए, कि इतने बड़े हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो जाने के बाद भी उसकी बच्ची बच गई। हादसे में बची बच्ची को गियोवान्ना का नाम दिया गया है। जिसका मतलब भगवान द्वारा बचाया गया होता है।