सड़क, रेल से ही नहीं, पानी के रास्ते भी हो रही बिहार में शराब तस्करी

बक्सर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शीघ्र धनवान बनने की चाहत ने इस अवैध धंधे में शामिल कारोबारियों को इस कदर अंधा बना दिया है कि वे सीमा पार यूपी के बलिया जिले से बेखौफ शराब इंपोर्ट कर रहे हैं। विगत कुछ महीनों में तिलक राय के हाता, रामदास राय के डेरा, भरियार ओपी एवं स्थानीय थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी इसका ज्वलंत उदाहरण है।
सवाल है कि पुलिस की सक्रियता के बावजूद बलिया से शराब दियारे में कैसे पहुंच रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो शराब माफिया गरीब तबके के लोगों को पैसे का लोभ देकर क्षेत्र में इस धंधे का संचालन करा रहे हैं। साथ ही, यह भी निर्देशित किया जाता है कि पकड़े जाने पर पुलिस को शराब माफिया के बारे में नहीं बताना है। बताते चलें कि महावीर घाट बलिया, नरही, बेयासी घाट से नाव के सहारे धंधेबाज शराब की बड़ी खेप ला रहे हैं, जहां से अनुमंडल के विभिन्न गांवों में इसकी डिलीवरी होती है।
भौगोलिक स्थिति का लाभ उठा रहे कारोबारी
दियारे की भौगोलिक स्थिति भी माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। जिसका शराब कारोबारी जमकर लाभ उठा रहे हैं। सूत्रों कि मानें तो गंगा के दक्षिणी छोर के एक विस्तृत भू-भाग में फैले दियारे का स्वरूप इस कदर बदल गया है कि शराब की खेप को कहीं भी छिपाया जा सकता है।
हालांकि, पुलिस अधीक्षक की सशक्त नेटवर्किंग एवं दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत पैलाडीह गांव के पास से ट्रक में रखे गए करीब 240 पेटी, तिलक राय के हाता ओपी से 40 पेटी एवं रामदास राय के डेरा ओपी के रास्ते आ रही शराब भरी पिकअप लहना गांव के समीप जब्त करने में पुलिस ने जो सफलता पाई थी। उससे शराब माफियाओं के बीच कुछ दिनों के लिए अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा। मगर क्षेत्र में फिर से उनका कारोबार गतिमान हो गया है।
पुलिसिया निगहबानी का आदेश हवा-हवाई
तत्कालीन जिला पदाधिकारी रमण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस को यूपी से सटे दियारे में शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष चौकसी बरतने का संयुक्त आदेश दिया गया था। लेकिन, अब यह गुजरे जमाने की बात हो गई है। प्रतिदिन इस धंधे में शामिल कारोबारी यूपी के बलिया से शराब खरीद कर नाव के सहारे गंगा पार करते हैं और बाइक से होम डिलीवरी की जाती है। बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई न के बराबर होती है।
कहते हैं एसपी
जिले में शराब माफिया पर कार्रवाई की जा रही है। हर रोज कहीं न कहीं शराब की खेप पकड़ी जा रही है। शराब तस्करी को लेकर सभी थानों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।