सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को धकेलने लगा सांड, ड्राइवर को आ गया गुस्सा और फिर…

सोशल मीडिया पर यह 26 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक ट्रैक्टर के सामने सांड पत्थर की तरह खड़ा दिख रहा है। गुस्से में आकर सांड ट्रैक्टर को धकेलने लगता है।

सड़कों पर अक्सर आवारा पशुओं के घूमने के वीडियो वायरल होते हैं। कभी-कभी पशुओं के लोगों पर हमले के लिए मामले भी सामने आते हैं। आवारा पशुओं के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या भी सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर अब एक आक्रामक सांड का वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आक्रामक सांड ट्रैक्टर को टक्कर मार रहा है। ट्रैक्टर ड्राइवर शुरुआत में सांड से बचने की कोशिश करता है, लेकिन जब सांड पीछे नहीं हटता तो ड्राइवर एक्सलेरेटर दबा देता है। आगे कुछ ऐसा होता है कि देखकर लोगों का कहना है कि सांड को लगा हम ही बाहुबली हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WaleAyodhy70737 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, सांड के सामने नगर पंचायत का ट्रैक्टर खड़ा है। आवारा सांड गुस्से में लाल हो गया और ट्रैक्टर से भिड़ गया। फिर क्या था ट्रैक्टर वाला गुस्से में गियर लगाया और धकेलते हुए ले गया। आज कल पूरे देश में आवारा पशुओं का बोलबाला है सरकार इसपर मौन है।
कैसी है किम जोंग उन की खास ट्रेन, किन-किन देशों में जाती है? जानिए कितना होता है खर्च

सोशल मीडिया पर यह 26 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक ट्रैक्टर के सामने सांड पत्थर की तरह खड़ा दिख रहा है। गुस्से में आकर सांड ट्रैक्टर को धकेलने लगता है। ड्राइवर पहले तो ट्रैक्टर को पीछे करता है, लेकिन जब सांड नहीं मानता है है तो ड्राइवर गुस्से में गियर डालकर एक्सलेरेटर दबा देता है।

ट्रैक्टर आगे बढ़ता है और सांड पीछे होने लगता है, लेकिन उसे अपनी ताकत पर इतना भरोसा होता है कि वह हटने को तैयार नहीं होता। आस-पास खड़े लोग इस नजारे को देख रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं।

वायरल वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, सांड को लगा हम ही बाहुबली हैं। दूसरे ने लिखा- बहुत पावर है। कई लोग वीडियो देखकर हंस रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button