सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि घोषित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (CTT), 2025 (चतुर्थ) को लेकर नोटिस जारी किया है। परीक्षा 24 सितंबर 2025 को बापू परीक्षा परिसर (Block-C), कुम्हरार, पटना में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। बीएसईबी ने प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि भी घोषित कर दी है।

21 सितंबर से कर सकेंगे प्रवेश पत्र डाउनलोड
परीक्षा समिति ने बताया है कि चतुर्थ सक्षमता परीक्षा का प्रवेश पत्र 21 सितंबर 2025 को समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com एवं biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड/प्रिंट कर सकेंगे।

डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र को संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से सत्यापित एवं हस्ताक्षरित कराना अनिवार्य होगा। बिना सत्यापन के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा और परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अन्य निर्देश
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर उसका पालन करें। प्रवेश पत्र में अंकित तिथि, समय और परीक्षा केंद्र के अनुसार ही परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है।

डीपीएड की कॉपी फिर से चेक कराने की विंडो उपलब्ध
एक अन्य नोटिस में बीएसईबी ने बताया कि दो वर्षीय डी०पी०एड० पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष एवं प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल समिति की वेबसाइट dpedbihar.com पर उपलब्ध है।

यदि को परीक्षार्थी परीक्षाफल के किसी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं तो वे अपने उत्तरपुस्तिका की पुनरीक्षण हेतु आवेदन, प्रति विषय 200/- (दो सौ रूपये) निर्धारित शुल्क के साथ के वेबसाईट https:/dpedbihar.com पर उपलब्ध लिंक Click here for Scrutiny पर Click कर दिनांक 19.09.2025 से दिनांक 23.09.2025 तक की अवधि में केवल ऑनलाईन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button