संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बैठक बुलाने की मांग: चीन और पाकिस्तान

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने की वजह से सबसे ज्यादा मुश्किल पाकिस्तान को हो रही है. पाकिस्तान ने लगातार भारत के फैसले का विरोध किया है और कई देशों से इसमें दखल देने की मांग की है. अब पाकिस्तान के दोस्त चीन ने उसकी बात मानते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बैठक बुलाने की मांग की है. इस बैठक में चीन ने जम्मू-कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की शिकायतों को सुनी जाने की बात कही है. बताया जा रहा है कि अब इस मसले पर 16 अगस्त को UNSC में बैठक हो सकती है. चीन की तरफ से आधिकारिक तौर पर पोलैंड को ये खत लिखा गया है. UNSC में पोलैंड अगस्त महीने का काउंसिल चेयरमैन है इसलिए किसी भी बैठक को बुलाने के लिए उसकी मंजूरी जरूरी है.

Back to top button