संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने जारी की JELET और JECA की उत्तर कुंजी

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने JELET और JECA 2025 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। संबंधित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। इसके साथ ही आपत्ति विंडो भी खोल दी गई है।
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने आज ज्वॉइंट एंट्रेंस लेटरल एंट्री टेस्ट (JELET) और ज्वॉइंट एंट्रेस फॉर कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट (JECA) 2025 की उत्तर कुंजियां जारी कर दी हैं। ये परीक्षाएं राज्य में विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड ने बताया कि उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद वे न सिर्फ आंसर की देख पाएंगे बल्कि अपनी ओएमआर शीट और रिस्पॉन्स भी देख सकेंगे।
बोर्ड ने साथ ही कहा है कि उम्मीदवार इन आंसर की को डाउनलोड कर अपने संभावित अंक भी निकाल सकते हैं। इसके लिए निर्धारित मार्किंग स्कीम का पालन करना होगा। इससे उम्मीदवारों को अपने परिणाम का अनुमान लगाने में आसानी होगी।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और शुल्क
अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, तो वह उस प्रश्न पर 500 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देकर चैलेंज कर सकता है। यह शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी।
बोर्ड ने साफ निर्देश दिया है कि ईमेल, फैक्स, पत्र, फोन या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए चैलेंज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज की गई आपत्तियां ही मान्य होंगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए 25 अक्तूबर रात्रि 11.59 बजे तक का समय है।
बोर्ड उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों की जांच करेगा और उसके बाद फाइनल और फ्रीज्ड आंसर की जारी करेगा। इस निर्णय के बाद बोर्ड का फैसला अंतिम होगा और इस पर कोई आगे बातचीत नहीं होगी।
परिणाम और रैंक कार्ड
बोर्ड ने बताया कि JELET और JECA 2025 के परिणाम रैंक कार्ड के रूप में जारी किए जाएंगे। इसमें उम्मीदवार का कुल स्कोर, रैंक और विषयवार अंक दर्ज होंगे। उम्मीदवार अपने रैंक कार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी ओएमआर शीट की कॉपी और रिस्पॉन्स शीट की डिजिटल प्रति भी डाउनलोड कर लें, ताकि आगे किसी संदर्भ में जरूरत पड़ने पर वे इसका उपयोग कर सकें।





