संभल में IT रेड: दो दिन से 100 से ज्यादा कर्मचारी-मजदूर मीट फैक्टरी में ही बंद

संभल के सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और गांव चिमियावली स्थित मीट फैक्टरी पर आयकर की टीमों की छानबीन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। मोहल्ला नाला निवासी रिश्तेदार और चमन सराय निवासी कर्मचारी के घर पर छानबीन मंगलवार की शाम तक पूरी हो गई और टीमें लौट गईं।

मंगलवार को दिन में कई बार आयकर की टीम के सदस्य मीट फैक्टरी और मीट कारोबारी के घर से बाहर आते हुए और प्रवेश करते हुए दिखाई भी दिए। चर्चा है कि बड़ी आयकर चोरी सामने आ सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि छानबीन पूरी होने के बाद ही होगी। मीट कारोबारी के घर और फैक्टरी पर छानबीन बुधवार तक होने की चर्चा चल रही है। हालांकि इसकी पुष्टि आयकर टीम के किसी अधिकारी द्वारा नहीं की गई।

सोमवार की सुबह चार बजे टीमों ने मीट फैक्टरी, मीट कारोबारी के घर, कर्मचारी के घर और रिश्तेदार के घर छानबीन शुरू की थी। मंगलवार की देररात तक मीट कारोबारी के घर और मीट फैक्टरी में छानबीन जारी रही। इन दोनों ही स्थानों पर 80 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी होने की बात सामने आ रही है। मीट फैक्टरी में 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिनको बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। इसी तरह मीट कारोबारी के घर से कोई सदस्य बाहर नहीं निकला है।

सूत्रों का कहना है कि फैक्टरी में रसोई चलती है। उस रसोई से ही कर्मचारी व मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है। मंगलवार को दिन में कई बार मजदूर गेट तक पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनको बाहर नहीं जाने दिया।

एक होटल से 160 लोगों को खाना पैक होकर मीट फैक्टरी गया
शहर के एक होटल से 160 लोगों के लिए थाली पैक होकर गई थी। इससे स्पष्ट है कि अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की संख्या छानबीन में ज्यादा है। यह खाना सोमवार की रात को गया था। टीम के सदस्य ही लेने के लिए पहुंचे थे। मंगलवार को भी खाना फैक्टरी में जाते हुए देखा गया लेकिन वह किस होटल से मंगाया गया था यह स्पष्ट नहीं हो सका। मीट फैक्टरी से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि फैक्टरी के अंदर भी खाना बनाने की व्यवस्था है।

70 से ज्यादा कारों में सवार होकर संभल पहुंचे 100 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी
मीट कारोबारी की आय की छानबीन करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का बड़ा काफिला पहुंचा है। सोमवार को 70 से ज्यादा कारें चार स्थानों पर दिखाई दीं। जिसमें 100 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। कुछ अधिकारी व कर्मचारी सोमवार की सुबह 10 बजे से पहले पहुंचे।

रविवार की रात फैक्टरी में कागजी कार्रवाई की गई पूरी, शायद कार्रवाई का था अंदेशा
मीट फैक्टरी में सोमवार की सुबह से कार्रवाई शुरू की गई है। लेकिन फैक्टरी में रविवार की रात से ही कागजी कार्रवाई को बड़े स्तर पर किया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि रविवार की रात में कागजी कार्रवाई को पूरा करने में कई लोग लगे थे। फैक्टरी में सूचना फैली गई थी कि कोई टीम आएगी। लेकिन टीम कौन सी आएगी, इसकी जानकारी नहीं थी। माना जा रहा है कि मीट कारोबारियों को अंदेशा था कि कार्रवाई होगी। इसलिए ही उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी की लेकिन सोमवार की सुबह में ही रेड पड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button