संन्यास के बाद भी लग्जरी लाइफ जीते हैं लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और ‘यॉर्कर किंग’ कहे जाने वाले लसिथ मलिंगा आज भी क्रिकेट फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। आज मलिंगा अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं।

अपनी अनोखी गेंदबाजी एक्शन और घातक यॉर्कर्स से मलिंगा ने क्रिकेट की दुनिया में वो पहचान बनाई, जो शायद ही किसी और गेंदबाज ने हासिल की हो।

इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक, मलिंगा का दबदबा बरकरार रहा। उन्होंने न केवल मैदान पर सफलता पाई बल्कि मैदान के बाहर भी करोड़ों की संपत्ति हासिल की। ऐसे में आज उनके बर्थडे पर जानते हैं लसिथ मलिंगा की नेटवर्थ कितनी हैं?

मलिंगा ने लंबे करियर में न सिर्फ नाम कमाया बल्कि शानदार कमाई भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 75 करोड़ रुपये आंकी जाती है। शुरुआती दौर में उनकी नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये थी, लेकिन समय के साथ इसमें लगातार इजाफा हुआ। आईपीएल मैच खेलकर उन्होंने करीब 48 करोड़ की कमाई की।

कमाई का जरिया क्या?
इंटरनेशनल क्रिकेट: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मलिंगा को सालाना लगभग 8.3 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी।
आईपीएल (IPL): मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगभग 48 करोड़ रुपये कमाए।
विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट्स: कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों से उन्होंने मोटी कमाई की।
रियल एस्टेट निवेश: मलिंगा ने संपत्ति में निवेश कर अपनी नेटवर्थ को और मजबूत किया।

बस मैकेनिक के बेटे हैं मलिंगा
मलिंगा का जन्म आज ही के दिन 1983 में श्रीलंका के गाले में हुआ था। उनका जन्म बेहद ही साधारण परिवार में हुआ, जो गॉल से 12 किलोमीटर दूर रथगामा में रहता था। उनके पिता एक बस मैकेनिक थे और वो गॉल के बस डिपो में काम करते थे।

मलिंगा बचपन में समंदर किनारे टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे और उनका एक्शन शुरू से ही कुछ अजीब-सा था। उनका यही एक्शन उन्हें दुनिया में अलग पहचान दिला देगा, इसका उन्हें नहीं अंदाजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button