संडे स्पेशल के लिए बनाए ‘ब्राउनी मिल्क शेक’

संडे आने वाला हैं जो कि सभी बहुत पसंद आता हैं और इस दिन घर में स्पेशल व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप स्पेशल ड्रिंक की चाहत रखते हैं तो आज हम आपके लिए ‘ब्राउनी मिल्क शेक’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
– 2-3 ब्राउनी
– 1 गिलास दूध
– 4-5 बादाम
– 1 चम्मच चॉकलेट चिप्स
– 1 स्कूप वनीला आइसक्रीम
बनाने की विधि
– ब्राउनी बोतल यानी ‘ब्राउनी मिल्क शेक’ बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सिंग बाउल में ब्राउनी डालें।
– अब इसमें दूध, बादाम, चॉकलेट चिप्स और वनीला आइसक्रीम डालकर मिक्सी में घोल लें।
– तैयार लिक्विड को बोतल में भरकर सर्व करे। बोतल को जेम्स से गार्निश करें।
– बोतल के ऊपर रसगुल्ला रखकर जेम्स से सजाकर सर्व करें।