जडेजा की इस हरकत से भड़क उठे श्रीलंकाई फैंस

नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाडी रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. इस भारतीय स्पिन गेंदबाज ने तीन विकेट चटकाए, लेकिन श्रीलंकाई प्रशंसकों को काफी नाराज भी किया . स्थानीय प्रशंसक यूं -ट्यूब पे एक वीडियो आने से नाराज हैं.

LIVE IND vs SL टेस्ट मैच: श्रीलंका ने बनाए 50 रन, अब जीत के लिए बनाने हैं 500 रन

श्रीलंका के खिलाफ

जडेजा भारतीय ड्रेसिंग रूम के सामने आफ स्पिनर डिलरुवान परेरा या धनुष्का गुनातिलका के गेंदबाजी एक्शन की नक़ल कर रहे है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं .जब ये नक़ल जडेजा कर रहे थे तब गेंदबाजी कोच भरत अरुण और मुख्य कोच रवि शास्त्री मौजूद थे .

18 साल के इस खिलाड़ी की कीमत हुई जारी, देखती रह जाएगी दुनिया…

इस वीडियो से स्थानीय प्रशंसक नाराज हैं और गुस्से में भी क्योकि लंका का प्रदर्शन गाल टेस्ट में काफी ख़राब चल रहा हैं .इसके अलावा ट्वीट पर जडेजा को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही हैं. हलाकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई हैं जिसकी सुचना एक लंकाई क्रिकेट अधिकारी ने दी .लेकिन उन्होंने भविष्य में ऐसी घटना के होने की संभावना से मना भी नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button