श्रीलंका की फेक फील्डिंग से आग बबूला हुए विराट कोहली, पेनल्टी के तौर पर मांगे 5 रन….विडियो

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचो की शुरुआत 16 नवम्बर यानि गुरुवार से हो गयी है . इस तीन मैचों की सीरीज में भारत श्रीलंका पर जीत का क्रम कायम रखने के मकसद से उतरी थी, जबकि श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक पराजयों को भुलाकर इस सीरीज को जीतने का ख्वाब पूरा करने के इरादे से मैदान पर उतरी है .

श्रीलंका की फेक फील्डिंग से आग बबूला हुए विराट कोहली, पेनल्टी के तौर पर मांगे 5 रन....विडियो आपको बता दें कि इस मैच में श्री लंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जो कि बहुत सफल होता हुआ नजर आ रहा है क्यूंकि  मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही और मात्र 50 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी .

आपको बता दें कि पहली ही गेंद पर केएल राहुल 0 रन पर आउट हो गए और इसके बाद तू चल मैं आया वाला सिलसिला शुरू हो गया और एक के बाद एक खिलाडी ड्रेसिंग रूम में नजर आने लगे . वैसे इसका श्रेय श्रीलंकाई गेंदबाजो को भी जाता है जिनकी बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारतियों ने घुटने टेक दिए .

अधिक जानकारी के लिए देखे ये विडियो :-

इन दिनों क्रिकेट भी अपने नियमो के प्रति काफी सख्त हो गया है और उसने हाल ही में कई नियमो में बदलाव भी किये है . इन्ही में से एक है फेक फील्डिंग . इसके तरह इसका उल्लंघन करने वाली टीम को पेनल्टी के रूप में विरोधी टीम को 5 रन दिए जायेंगे . लेकिन यह बहुत ही कम देखा गया है कि खिलाडी फेक फील्डिंग का इस्तेमाल करते है लेकिन जब करते है तो इससे बल्लेबाज के आउट होने का खतरा बढ़ जाता है .

एक ऐसा ही वाकया उस वक्त देखने को मिला जब भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था . 53वे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने कवर्स के उपर से मारा और रन लेने के लिए दौड़े लेकिन जब वे दूसरा रन लेने जा रहे थे . उस वक्त कवर पर खड़े फील्डर ने बॉल को पकड़ने का नाटक किया जबकि गेंद उनसे काफी दुरी पर थी.

आईसीसी के नियमो के अनुसार यह फेक फील्डिंग के तरह आता है लेकिन फील्ड पर खड़े अंपायर ने श्रीलंका टीम पर इस नियम को तोड़ने पे कोई पेनल्टी नही लगाई . जिसे लेकर ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय कप्तान कोहली काफी नाखुश नजर आये . उन्होंने कैमरे को देख 5 रनों का इशारा भी किया था .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button