श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट्स के टिकट पांच गुना हुए महंगे, समाने आई ये बड़ी वजह…

कश्मीर छोड़ने की सरकारी सलाह के बाद जम्मू-कश्मीर में टूरिस्टों में हड़बड़ी मच गई है जिसका फायदा विमान कंपनियां उठा रही हैं. श्रीनगर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स की टिकटों के दाम तेजी से बढ़ गए हैं.
शुक्रवार को जहां श्रीनगर से दिल्ली का किराया 4 हजार रुपये के करीब था, वह शनिवार को बढ़कर 8 हजार और रविवार को 20 हजार रुपये से भी ज्यादा हो गया है.
भारत में बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी का बयान, बीजेपी सिर्फ नष्ट कर सकती है
निजी विमान कंपनी ‘गो एयर’ की श्रीनगर से दिल्ली आने वाली रविवार सुबह 11.10 बजे की फ्लाइट का किराया 18,289 रुपये तक पहुंच गया है तो वहीं ‘विस्तारा’ की दोपहर 1.45 की फ्लाइट का रेट 17,306 रुपये हो गया है. ‘स्पाइस जेट’ और ‘एयर एशिया’ के दाम भी 10 हजार रुपये से ज्यादा हैं जबकि अमूमन श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट के रेट 4 हजार रुपये के करीब होते हैं.





