श्रीनगर को लेह से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर ताजा भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद

श्रीनगर को लेह से जोड़ने वाली मुख्य सड़क एक बार फिर ताजा भूस्खलन के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है। हालांकि ट्रैफिक विभाग का कहना है कि रविवार सुबह सड़क से मलवा हटने के बाद शाम तक मार्ग पर फंसे वाहन निकाल दिए गए थे। सोमवार सुबह एक बार फिर पहाड़ों से मिट्टी खिसकना शुरू हो गई। पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरकर सड़क पर आ गिरे जिसके कारण जोजिला पास से मार्ग फिर बंद हो गया।

ट्रैफिक विभाग के अनुसार बारिश के कारण पहाड़ों की मिट्टी गिली हो गई है और वही बार-बार गिरकर सड़क पर आ रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बीआरओ की टीम ने जेसीबी की मदद से मलवे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जैसे ही मार्ग साफ हो जाएगा वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल सभी वाहनों को श्रीनगर व लेह में ही रोक दिया गया है।

Back to top button