श्रीनगर के एक युवक ने Amazon से मंगवाया था विस्फोटक

एफएटीएफ की ताजा रिपोर्ट और एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि पुलवामा हमले में इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री श्रीनगर के वैज उल इस्लाम ने अमेजन से ऑनलाइन मंगवाकर जैश आतंकियों को पहुंचाई थी। हमले को 20 वर्षीय आदिल डार ने अंजाम दिया था।

पुलवामा हमले पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ताजा रिपोर्ट ने एक बार इस दिल दहला देने वाले हमले की यादों को ताजा कर दिया। इस हमले में 200 किलो विस्फोटक इस्तेमाल किया गया। इस विस्फोटक को तैयार करने के लिए ऑनलाइन सामान मंगवाया गया।

इसका ऑर्डर श्रीनगर के रहने वाले 19 वर्षीय वैज उल इस्लाम ने दिया था। इस्लाम इस हमले के 16 आरोपियों में शामिल है। 14 फरवरी 2019 को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान बलिदान हो गए थे।

जैश के निर्देश पर वैज उल इस्लाम ने मंगवाया विस्फोटक सामान
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वर्ष 2020 को खुलासा किया था कि इस्लाम ने पुलिस को बताया है कि हमले में इस्तेमाल आईईडी बनाने के लिए केमिकल, एल्यूमीनियम पाउडर, बैटरी और अन्य जरूरी सामान एमेजाॅन से खरीदे गए थे। इस्लाम ने ऑनलाइन शॉपिंग जैश-ए मोहम्मद के निर्देश पर की थी। सब सामान पहुंच गया तो उसे मंगाकर खुद जैश के आतंकियों तक पहुंचाया।

पुलवामा का युवक जैश में शामिल होकर बना आतंक का मोहरा
20 साल के आदिल ने दिया हमले को अंजामइस हमले को पुलवामा के रहने वाले 20 वर्षीय आदिल डार ने अंजाम दिया था। हमले के बाद जैश ने ऑनलाइन वीडियो जारी करके बताया कि हमलावर आदिल था। इस वीडियो में आदिल कह रहा था कि उसने 2018 में जैश ज्वाइन किया था।

जिससे पुलवामा में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सके। उसके चेहरे पर दुख या पछतावे का कोई भाव नहीं था। वह कह रहा था कि जब वीडियो सामने आएगा तो वह जन्नत में होगा।

हमले में 16 आरोपी बनाए गए
अगस्त 2020 में एनआईए ने इस हमले की साजिश में 19 को आरोपी बनाकर 13,500 पन्नों वाली चार्जशीट दायर की थी। इन 19 आरोपियों में पाकिस्तान में बैठा जैश सरगना मसूद अजहर, पाकिस्तान का रौफर असगर, अम्मर अल्वी, पुलवामा का शाकिर बशीर, समीर अहमद डार, मुदासिर अहमद, पीर तारिक अहमद शाह, मोहम्मद अब्बास, पुलवामा की ही रहने वाली इंशा जान, श्रीनगर का वैज उल इस्लाम, बिलाल अहमद कूचे, बड़गाम का मोहम्मद इकबाल, पाकिस्तान का मोहम्मद इस्माइल, अशाक अहमद नेंगूर, आदिल अहमद डार, मोहम्मद उमर फारूक, पाकिस्तान का मोहम्मद कामरान, अनंतनाग का सज्जाद अहमद भट्ट, पाकिस्तान का कारी यासिर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button