श्रीदेवी की खूबसूरत बेटी खुशी की Kissing तस्वीरें हुईं वायरल

5730555C-5CB8-4BBE-899D-C8E32B08D032_L_styvpf (1)मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर किसी ना किसी वजह से विवादों में पड़ ही जाती हैं। कभी अपने दोस्तों को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों के कारण। इस बार श्रीदेवी की लाड़ली अपने एक किसिंग सीन की वजह से सुर्खियों में आ गई है। खुशी कपूर ने एक तस्वीर शेयर की थी, जो बहुत जल्दी वायरल हो गई, तस्वीर के विवाद में आते ही उन्होंने इसे हटा दिया।

खुशी कपूर ने फोटो तुरंत डिलीट की

इस तस्वीर में वे ‍एक किस का हिस्सा बनती नजर आ रहीं है। इसके साथ ही उनकी हाल की पार्टी वाली फोटो भी चर्चें में है। फोटो में खुशी को अंजनी धवन किस कर रहीं है। खुशी ने यह अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी जिसके बाद से ही कॉन्ट्रोवर्सी के आसार बनने लगे। किसी विवाद से बचने के लिए तुरंत ही उन्होंने यह फोटो हटा दिया।

इससे पहले भी रही हैं सुर्खियों में

इससे पहले खुशी ने अपने दोस्तों के साथ कुछ बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी जिसपर एक अंजान युवक ने कुछ भद्दे कमेंट किया था। तस्वीरें खुशी की फिटनेस ट्रेनिंग करते हुए थी जिसपर बेहद ही बेहूदा कमेंट किए गए थे। इन कमेंट से गुस्सा होकर खुशी कपूर ने उस युवक को करारा जवाब दिया था। जवाब में खुशी ने लिखा मैं अपनी तस्वीरें इसलिए पोस्ट करती हूं क्योंकि मुझे आत्मविश्वास और अच्छी फीलिंग आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button