श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर, चार धाम यात्रा के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन

भारतीय रेल द्वारा भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे बदरीनाथ, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम एवं द्वारका की यात्रा की जा सकती है। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 27 मई को यह ट्रेन चलेगी, जो 17 दिनों में यात्रा पूरी करेगी।
इस दौरान नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, माना गांव, पुरी एवं चंद्रभाग समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर, धनुषकोटि, द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग आदि तीर्थों का भ्रमण कराया जाएगा। इसी तरह बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर एवं नासिक में र्त्यंबकेश्वर मंदिर का भी दर्शन कराया जाएगा। इसके पहले भी दो बार ऐसी ट्रेनें चलाई गई हैं।
धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए चलाई जाती हैं ऐसी ट्रेनें
रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को एक सूत्र में जोड़ने के लिए ऐसी ट्रेनें चलाई जाती हैं। ट्रेन में 150 सीटें उपलब्ध हैं जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किया जा रहा है।
IRCTC की वेबसाइट पर मिलेगी विस्तृत जानकारी
विस्तृत ब्योरा भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन की वेबसाइट पर तथा उनके वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। इस बार 17 दिनों में कुल 8425 किलोमीटर यात्रा होगी। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक लाख 35 हजार 870 रुपये देने होंगे।
इससे एसी क्लास में यात्रा, तीन स्टार होटल में ठहरने एवं शाकाहारी खाना शामिल है। सभी यात्री बीमित होंगे। टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक आरामदायक फीचर जोड़े गए हैं। ट्रेन का संचालन एवं टिकटों की बिक्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जाएगी।