श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, कैलाश कुंड यात्रा को लेकर जारी हुई नई दिशा-निर्देश

डोडा : कैलाश कुंड यात्रा 2025 के लिए प्रशासन ने नए निर्देश जारी किए हैं। डोडा जिला प्रशासन ने भद्रवाह की प्रसिद्ध कैलाश कुंड यात्रा के आयोजन की अनुमति देते हुए सख्त सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह 3 दिवसीय धार्मिक यात्रा 20 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जिसमें श्रद्धालु पारंपरिक मार्ग से होते हुए कैलाश कुंड की यात्रा करेंगे।
डिप्टी कमिश्नर डोडा हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए :
यात्रा केवल पारंपरिक मार्ग से ही की जाएगी।
नालों और संवेदनशील स्थानों के पास लंगर (भंडारा) लगाने की अनुमति नहीं होगी।
आपातकालीन बचाव टीमें- जैसे NDRF, SDRF, स्वास्थ्य विभाग यात्रा मार्ग पर तैनात रहेंगी।
उधमपुर और कठुआ जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित की जाएगी ताकि अधिक भीड़ न हो।
पुलिस, पर्यटन, स्वास्थ्य, वन विभाग आदि को आपसी समन्वय के साथ यात्रा को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और अधिक जानकारी के लिए जिला सूचना केंद्र डोडा से संपर्क में रहें। कैलाश कुंड यात्रा चेनाब घाटी की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी हुई है। डोडा प्रशासन इस यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप में संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।