शोकसभा में जींस और स्कर्ट पहनने पर लड़कियों के साथ की मार-पीट

 गाजियाबाद के मुरादनगर में चार लड़कियों को महज इसलिए बंधक बनाकर पीटा गया, क्योंकि वह सहेली के पिता की मौत के बाद उससे मिलने शोकसभा में स्कर्ट और जींस पहनकर चली गई थीं।

शोकसभा में जींस और स्कर्ट पहनने पर लड़कियों के साथ की मार-पीट

 करीब एक घंटे बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवतियों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर उनके परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा हैं कि ये लड़कियां अपनी सहेली की पिता की मौत के बाद उसके घर उससे मिलने गई थी। इनमें एक युवती ने स्कर्ट और तीन युवतियों ने जींस और टॉप पहन रखे थे। इस बीच कुछ पड़ोसी मुस्कान के घर आए। उसकी सहेलियों के पहनावे का विरोध करने लगे।

उन्होंने चारों को घर से निकल जाने का फरमान सुना दिया। युवतियां इसके लिए तैयार नहीं हुईं। आरोप है कि ग्रामीणों ने उनको कमरे में बंदकर उनके साथ मारपीट  की। वहीं मुस्कान ने इसका विरोध कर अपनी सहेलियों को चंगुल से आजाद कराने की कोशिश की। इस बीच युवतियों ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी।

परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उनको वहां से आजाद कराया। जिसके बाद शनिवार देर रात पुलिस ने युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवतियों ने कार्रवाई करने से इंकार किया है। उनकी तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button