शॉपिंग के लिए हो जाइये तैयार क्योकि, 14 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सबसे बड़ी सेल

ई-कॉमर्स बिजनेस में अपने 10 साल पूरे होने के मौके पर फ्लिपकार्ट ‘Big 10 Sale’ नाम से एक नए सेल रखने जा रही है. ये सेल 14 मई से शुरू होगी. ये वही दिन होगा जिस दिन अमेजन ग्रेट इंडिया सेल खत्म होगा. इस सेल के दौरान बहुत बड़े डिस्काउंट और ऑफर देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि कंपनी के लिए ये काफी बड़ा मौका होगा.

शॉपिंग के लिए हो जाइये तैयार क्योकि, 14 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सबसे बड़ी सेल

इस सेल में ग्राहकों को फ्री में शॉपिंग का लुत्फ उठाने का मौका भी मिल सकाता है. बिग 10 सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने HDFC के साथ पार्टनरशिप भी किया है, जिससे उम्मीद है कि ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से खरीदारी से कैशबैक भी मिलेगा. Samsung, Oppo, Vivo और Lenovo इनके सेल पार्टनर जिससे इन कंपनियों के स्मार्टफोन में भी छूट मिलने की पूरी संभावना है. ग्राहकों फ्लिपको एक इंटरनेशनल ट्रीप और फ्री शॉपिंग का मौका भी इस सेल के दौरान मिल सकता है.

ये भी पढ़े: #Jio ग्राहकों के लिए नया ऑफर, फ्री डेटा पाने के लिए करे बस ये आसान काम

कार्ट सेल के दौरान हर घंटे फ्री वॉउचर भी देगी. ये सेल 14 मई से 18 मई तक चलेगी. 15 मई से मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और एसेसीरीज डील्स और ऑफर दिए जाएंगे. अपने साल के पूरे होने की खुशी में कंपनी सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स पर 10 ऑफर तक देगी. बाकी सारी जानकारियां सेल के दौरान ही सामने आ पाएगी.

इससे पहले कंपनी ने 4 मई को समर शॉपिंग डेज सेल का भी आयोजन किया था. जिसमें iPhone 7, iPhone 7 Plus, Google Pixel, Moto G5 Plus, Moto X Play, Samsung On Nxt और Samsung On8 तक में डिस्काउंट दिए गए थे.

 

Back to top button