शेयर मार्केट : इन शेयरों में आई तेजी, रुपया 14 पैसे हुआ मजबूत

सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 146.15 अंकों की बढ़त के साथ 38,813.48 पर खुला है। मार्केट ओपन होने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर खबर लिखे जाने तक अधिकतम 38,923.78 अंकों तक गया।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 40.95 अंकों की तेजी के साथ 11,515.40 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,554.20 अंकों तक गया। मंगलवार को 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 207.17 अंकों की बढ़त के साथ 38,863.45 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 63.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,537.90 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी BPCL, IOC, YES BANK, ICICI BANK और Eicher Motors कंपनियों के शेयरों में दिखी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से HCL Technologies, COAL INDIA, TATA STEEL, Dr. Reddy’s Laboratories और TCS कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज मंगलवार को भारतीय रुपया 14 पैसे मजबूत होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.73 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.87 पर बंद हुआ था। उधर मंगलवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.89 फीसद की तेजी के साथ 54.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.76 फीसद की तेजी के साथ 59.70 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Back to top button