शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी डिफेंस स्टॉक में खरीदारी का माहौल, 6% से भी ज्यादा उछले ये शेयर्स

शेयर बाजार में आज बिकवाली का माहौल बना हुआ है। हालांकि निवेशक फिर भी डिफेंस स्टॉक के प्रति अपना रुझान दिखा रहे हैं। डिफेंस स्टॉक्स में से कुछ ऐसे शेयर्स है, जिनमें अभी 6 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। आइए अब बिना वक्त गवाएं उन स्टॉक्स के बारे में बात करते हैं, जिनमे अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई है।
Bharat Dynamics
भारत डायनेमिक्स में सुबह 10.07 बजे बीएसई (BSE) में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके शेयर में अभी 109.30 रुपये प्रति शेयर की बढ़त दर्ज की गई है। भारत डायनेमिक्स के एक शेयर की कीमत अभी 1913 रुपये प्रति शेयर है।
वहीं एनएसई में इसके एक शेयर का दाम 1912.90 रुपये चल रहा है। सुबह 10.09 बजे इसके शेयर में 5.89 फीसदी की बढ़त है।
BEML Ltd
बीईएमएल (BEML) के शेयर बीएसई में सुबह 10.16 बजे 5.62 फीसदी उछले हैं। इसके एक शेयर का दाम अभी 3581 रुपये चल रहा है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में भी सुबह 10.18 बजे इसके शेयर में 5.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसके एक शेयर की कीमत अभी 3588 रुपये चल रही है।
Mazagon Dock Shipbuilders
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स बीएसई में अभी 6.20 फीसदी उछले हैं। इसके एक शेयर का दाम सुबह 10.20 बजे 3379 रुपये चल रहा है। इसके एक शेयर में 204 रुपये की बढ़ोतरी आई है। एनएसई (NSE) में इसके शेयर की कीमत सुबह 10.22 बजे 3384 रुपये चल रही है। इसके शेयर्स में यहां 6.33 फीसदी की बढ़ोतरी है।
Zen Technologies
सुबह 10.12 बजे बीएसई सेंसेक्स में जेन टेक्नोलॉजी में 5 फीसदी की बढ़त है। इसके एक शेयर की कीमत अभी 1794.75 रुपये चल रही है। इसके एक शेयर का दाम 85.45 रुपये उछला है।ये बात ध्यान देने वाली है कि ये शेयर स्टेज 1 कैटेगरी के है। एनएसई में भी इसके शेयर्स में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। यहां इसके एक शेयर की कीमत 1794.50 रुपये चल रही है।
Bharat Electronics
सुबह 10.58 बजे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर्स में 3.65 फीसदी की बढ़त है। अभी इसके एक शेयर का दाम बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) 363.50 रुपये चल रहा है।
एनएसई में सुबह 11 बजे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का दाम 363.55 रुपये चल रहा है। इसके शेयर में 3.75 फीसदी की बढ़त है।