शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ किया नए साल का स्वागत, 14 हजार के पार निफ्टी

शेयर बाजार ने नए साल का स्वागत हरे निशान के साथ किया है. हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त के साथ 47,785 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15 अंक की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला.

आज निफ्टी ने फिर 14 हजार का आंकड़ा पार किया है. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 47,946.66 तक और निफ्टी 14,033.85 तक पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में करीब 903 शेयरों में तेजी और 249 में गिरावट देखी गयी.

एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग की जबरदस्त लिस्टिंग

आज एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए फाइनल इश्यू प्राइस 315 रुपये रखा था. इसकी लिस्टिंग 430 रुपये पर हुई है. कारोबार के दौरान यह बढ़ते हुए 492.75 रुपये पर पहुंचा. इस आईपीओ ने कंपनी ने करीब 300 करोड़ रुपये जुटाये हैं. इसके आईपीओ को 15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

 गुरुवार को भी आयी थी तेजी

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 47639 खुला, जबकि निफ्टी करीब 31 अंक गिरकर 13950 पर खुला था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स मामूली 5 अंकों की बढ़त के साथ 47,751 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.20 अंकों की बढ़त के साथ 13,981.75 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के लिए साल 2020 बेहद उतार-चढ़ाव भरा है. बाजार ने जनवरी-2020 को रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद कोरोना की वजह से मार्च में शेयर बाजार करीब 40 फीसदी तक टूट गया और निफ्टी ने 23 मार्च 2020 को 7600 के न्यूनतम स्तर को भी छुआ. लेकिन फिर बाजार में ऐसी तेजी आई कि साल के आखिर में बाजार ने अपने उच्चतम स्तर के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

यही नहीं, दिसंबर के महीने में बाजार ने हर रोज उच्चतम स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं साल 2020 के आखिरी कारोबारी दिन 31 दिसंबर को गिरावट के साथ शेयर बाजार खुला. लेकिन कारोबार के दौरान निफ्टी 14000 के  पार निकल गया, जो एक बड़ा रिकॉर्ड बना. हालांकि कारोबार के अंत में निफ्टी सपाट बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button