शुरू होने वाला है नवरात्रि का त्योहार, गरबा नाइट के लिए तैयार करवा लें ऐसे लहंगे

यदि आप भी शारदीय नवरात्रि के दौरान गरबा नाइट अटैंड करने का प्लान कर रही हैं, तो अभी से अपने लिए खूबसूरत लहंगे तैयार करवा लें।

शारदीय नवरात्रि का उत्सव केवल पूजा-पाठ और व्रतों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि ये समय होता है डांडिया और गरबा नाइट्स का भी। इस दौरान रंग-बिरंगे परिधानों में लोग पारंपरिक संगीत की धुनों में खो जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी इस बार गरबा नाइट अटेंड करने का मन बना रही हैं, तो आपके लुक को खास बनाने के लिए खूबसूरत और ट्रेंडी लहंगा जरूरी है। सही लहंगा न केवल आपको स्टाइलिश दिखाएगा बल्कि डांस करते समय भी आपको कम्फर्ट देगा।

दरअसल, आजकल बाजार में लहंगे के हजारों डिजाइन मौजूद हैं, जिससे कन्फ्यूज होना लाजमी है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्रियों के गरबा या फेस्टिव लुक्स आपके लिए बेहतरीन इंस्पिरेशन बन सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ लोकप्रिय अभिनेत्रियों के ट्रेडिशनल आउटफिट्स दिखाएंगे, जिनसे आप रंग, फैब्रिक और स्टाइलिंग आइडियाज ले सकती हैं।

नितांशी गोयल
अगर आप पारंपरिक लहंगा पहनना चाहती हैं तो ऐसा कॉटन फैब्रिक का मल्टीकलर लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा। अगर आप ऐसा लहंगा बनवा रही हैं तो ध्यान रखें कि इसमें घेर अच्छा खासा होना चाहिए। इस तरह के लहंगे में जितना ज्यादा घेर होगा, इसका लुक उतना ही निखरकर आएगा। इसके साथ ज्वेलरी ऑक्सीडाइज ही पहनें, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।

माधुरी दीक्षित
इस तरह का लहंगा आपको आसानी से बाजार से लेकर ऑनलाइन मिल जाएगा ऐसे लहंगे काफी आरामदायक होते हैं, इसलिए आप इसे गरबा नाइट में बड़ी सहजता के साथ कैरी कर सकती हैं। यदि आप चाहती हैं कि आपका लुक शालीनताभरा और खूबसूरत दिखे तो ऐसे लहंगे का चयन करें।

सारा अली खान
कुछ चटक-मटक सा पहनने का मन है तो इस तरह के लहंगे का चयन करें। ऐसा चटक रंगों वाला लहंगा भी गरबा नाइट के लिए परफेक्ट माना जाता है। इसे पहनते समय बस दुपट्टे को भी स्टाइल के साथ डालें। इसके साथ ब्लाउज को सारा की तरह ही डोरी वाला बनवाएं, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।

शिल्पा शेट्टी
कुछ अलग और हटकर कैरी करना चाहती हैं तो इस लहंगे का चयन करें। ऐसे लहंगे के साथ यदि आप दुपट्टा नहीं भी डालेंगे तो चलेगा। बस इसके साथ ज्वेलरी सही पहनें और ब्लाउज को ज्यादा डीप न बनवाएं। बस ध्यान रखें कि गरबा नाइट में दुपट्टे के साथ ही आपका लहंगा लुक निखकर सामने आएगा।

तृप्ति डिमरी
यदि आपको गुलाबी रंग पसंद है तो सिल्क फैब्रिक का ऐसा गुलाबी लहंगा अपने लिए तैयार कराएं। इसे आपको खूब घेर वाला बनाना है। ध्यान रखें कि इसके साथ दुपट्टा शाही अंदाज में डालें। इसके अलावा ऐसे लहंगे के साथ अपना मेकअप हल्का रखते हुए हेयर स्टाइल खास बनाएं। ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।

निया शर्मा
कुछ बोल्ड पहनना है तो नेट का ऐसा लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। ऐसे में ऐसा लहंगा भी आप तैयार कर सकती हैं। ऐसा लहंगा तो आपको बेहद आसानी से बाजार में भी मिल जाएगा। बस इसे स्टाइल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें, ताकि हर कोई आपको बस देखता ही रह जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button