‘शुभ मंगल सावधान’: आयुष्मान को देख बंटे भूमि के दिल के ‘लड्डू’

आयुष्मान खुराना और भूमि पडनेकर की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के दो हिट गानों के बाद अब नया गाना ‘लड्डू’ रिलीज कर दिया गया है।
'शुभ मंगल सावधान': आयुष्मान को देख बंटे भूमि के दिल के 'लड्डू'
फिल्म का ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका है। अब तक ट्रेलर पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।आयुष्मान और भूमि की ‘शुभ मंगल सावधान’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती जिनकी जल्द ही शादी होने वाली है।
इनकी कहानी में सब-कुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन तभी मुदित (आयुष्मान खुराना) को ‘जेंट्स प्रॉब्लम’ हो जाती है। इन सभी के बीच मुदित और सुगंधा (भूमि पेडनेकर) की लव-स्टोरी कैसे शादी के मुकाम तक पहुंचती है, ये फिल्म में बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाया गया है।

इस गाने को प्रोड्यूसर कंपनी एरोज नाउ की साइट पर एक्सक्लूसिव रिलीज किया गया है जिसे भूमि पेडनेकर ने अपने फैंस के लिए ट्वीट किया।ये आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित तमिल कॉमेडी फिल्म ‘कल्याना समयल साधम’ का हिंदी रीमेक है जिसे आनंद एल राय और एरोस ने साथ में मिलकर प्रोड्यूस किया है।

टीवी की एक और बहू हुई बोल्ड, सोशल मीडिया पर सबको चौंकाया

फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी। इसी दिन अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बादशाहो’ भी रिलीज हो रही है जिसे मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है।

आपको बता दें कि ये आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की दूसरी फिल्म है। इससे पहले इस जोड़ी को दर्शकों ने ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म में काफी पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button