शुभमन गिल होंगे भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान! इस दिन हो सकता है एलान

 शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे इसकी घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि इसी दिन मुंबई में चयनसमिति की बैठक होगी। यह तय हो गया है कि गिल ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसी दिन इंग्लैंड दौरे के पांच टेस्ट के लिए टीम भी चुनी जाएगी। इसको लेकर गिल की टीम प्रबंधन के कई लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है।

बीसीसीआई गिल को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है। गिल को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की कप्तानी करेंगे। निश्चित तौर पर यह देखना होगा कि गंभीर और गिल की जोड़ी अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में भारतीय टीम को कहां तक पहुंचाते हैं। गिल के ऊपर पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव होगा।

शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। वह अपने करियर में अब तक 32 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 59 पारियों में उन्‍होंने 35.05 की औसत और 59.92 की स्‍ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं। टेस्‍ट में गिल 7 अर्धशतक के साथ ही 5 शतक भी लगा चुके हैं। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 128 रन है।

Back to top button