शुभमन गिल ने अंपायर से हुई बहस पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बीच मैदान खो बैठे थे अपना आपा

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में 38 रन से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम आईपीएल अंक तालिका के दूसरे पायदान पर पहुंच गई। मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 76 और जॉस बटलर ने 64 रन की पारी खेली। इसके जवाब में हैदराबाद की बैटिंग यूनिट फ्लॉप रही। केवल अभिषेक शर्मा के बल्ले से 74 रन निकले और टीम 186 रन ही बना सकी।

इस मैच में शुभमन गिल DRS से नाखुश होकर अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। हैदराबाद को हराने के बाद गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अंपायर से बहस पर चुप्पी तोड़ी।

Shubman Gill ने GT की जीत के बाद क्या कहा?
दरअसल, गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पावरप्ले में 8 गेंद पर 7 चौके लगाए और टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में गुजरात ने 82 रन कूट डाले। पहले बैटिंग करते हुए इस तरह गुजरात ने 224 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 186 रन ही बना सकी। इस तरह 38 रन से मैच जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल काफी खुश नजर आए।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान गिल ने कहा,
“हमने आपस में बातचीत की थी और ये तय किया था कि हम बल्ले से जो करते आ रहे हैं उसे बरकरार रखना चाहेंगे। इस विकेट पर छक्का लगाना आसान नहीं था और मैंने और जोस ने ये प्लान किया कि हम अधिक चौका लगाने को देखेंगे। टीम की फील्डिंग अच्छी हो रही है और हमें कैच पकड़ने पर और अधिक ध्यान देना होगा। सभी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। अंपायर्स संग हुए बहस पर गिल ने कहा कि ये खेल का हिस्सा है और कभी कभार आप अपने जज्बात को रोक नहीं पाते। खासतक जब आप 110% दे रहे होते हैं।”

अंपायर संग गिल की हुई बहस
14वें ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल DRS फैसले पर अंपायर से बहस करते हुए दिखे। ओवर की चौथी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने यॉर्कर फेंकी और गेंद अभिषेक के पैड्स पर लगी। गुजरात ने इस दौरान LBW की अपील क, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। शुभमन ने रिव्यू लिया और रिप्ले में देखा कि गेंद का इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल है, लेकिन हिटिंग विकेट है। फील्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला, लेकिन इससे नाराज होकर गिल अपना आपा खो बैठे और अंपायर से बहस करने लगे।

Back to top button