शीला-बब्बर ने दिखाई कांग्रेस की ताकत, हादसे में बाल-बाल बचे

उत्तर प्रदेश चुनाव कांग्रेस के लिए कितना अहम है इसकी झलक रविवार को कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाने की कोशिश की. पहली बार यूपी चुनाव के लिए चुनी गई कांग्रेस की पूरी टीम राज बब्बर और अपने मुख्यमंत्री के चेहरे शीला दीक्षित के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज से उतरी और एक ही बस में सवार होकर लखनऊ के सडकों पर निकल पड़ी.

शीला-बब्बर ने दिखाई कांग्रेस की ताकत, हादसे में बाल-बाल बचे

सड़क से पार्टी ऑफिस तक धमक

कांग्रेस का प्लान था कि ताकत सड़क से लेकर उनके पार्टी मुख्यालय तक दिखाई दे. सेवा दल एनएसयूआई यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों के हजारों की तादाद में लोग कांग्रेस की नई टीम के स्वागत में एयरपोर्ट आए थे.

ट्रक पर बना मंच टूटा
रोड शो के दौरान एक ट्रक पर बना मंच टूट गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Back to top button