शीला दीक्षित बोली- अरे भाई, केजरीवाल ,मेरी सेहत को लेकर क्यूं फैला रहे हो गलत अफवाहें

दिल्ली में मतदान प्रतिशत भले ही कम रहा हो, मगर लोकसभा चुनाव की जो रौचकता यहां देखने को मिली, वह दूसरी जगह कम ही नजर आती है। क्या आपने कहीं देखा है या सुना है कि वोटिंग से एक दिन पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दूसरी पार्टी के मुख्यमंत्री को अपने घर खाने पर बुलाती है। खाने में रायता कैसा होगा, यह पूर्व मुख्यमंत्री या वर्तमान मुख्यमंत्री तय नहीं करते, बल्कि जनता सलाह देती है कि रायता बूंदी का हो, आलू का हो या खीरे का हो। इस खाने को लेकर जनता ने ट्विटर पर जो कुछ लिखा, उसे पढ़कर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे।
लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले यानी शनिवार को दिल्ली में विभिन्न पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त चुनावी जंग देखने को मिली।खासतौर से ट्विटर पर तो जमकर बवाल मचा था। जिसके मन में जो आता, अटपटा बयान लिख दे रहा था। किसी ने यह लिख दिया कि फलां नेता तो तबीयत ठीक न होने के कारण चुनाव नहीं लड़ना चाहता। लिहाजा उसने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील कर दी है कि वे दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को वोट दे दें। किसी ने अपनी मनमर्जी से ऐसा सर्वे सोोशल मीडिया पर डाल दिया कि फलां उम्मीदवार की तो जमानत जब्त हो रही है।
इस चक्कर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी आ गए। किसी ने यह ट्विटर पर लिख दिया कि शीला जी की तबीयत खराब है तो उन्होंने कहा है कि उनके समर्थक आप प्रत्याशी दिलीप पांडे को वोट दे दें। केजरीवाल ने भी इस ट्वीट को आगे बढ़ा दिया।जब यह बात शीला दीक्षित को मालूम पड़ी तो उन्होंने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब कुछ इस तरह से दिया। ‘अरे भाई, अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को लेकर क्यूं गलत अफवाहें फैला रहे हो। अगर कोई काम नहीं है तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवायें फैलाएं बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना’।
केजरीवाल ने क्या जवाब दिया, देखें…
‘मैने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला।कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लंबी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रही थी तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजना करने कब आऊं।
लोगों ने क्या क्या सुझाव दे दिए, वो भी बिन मांगे…
रिधि ने लिखा, तुम्हें खाने पर नहीं बुला रही है, वह भिगो भिगो कर…। सोनी ने दोनों के नाम से एक जोक तैयार किया, जिसमें शीला दीक्षित कह रही है…रायता
कौन सा बनाऊँ।पाइनएप्पल, खीरा, आलू या बूंदी…
केजरीवाल कहते हैं…कोई सा भी बना लीजियेगा, मुझे कौन सा खाना है, बस फैलाना है।