शिष्य ने खेला खुनी खेल, गुरु समेत सुला दिया पूरा परिवार, फिर किया बड़ा खुलासा…
जिस इंटरनेशनल भजन गायक से एक शिष्य गायकी के गुर सीखता था, उसी गुरु के पूरे परिवार के साथ शिष्य ने खूनी खेल खेला. रात में उसने साथ में खाना खाया और फिर रात में पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. भजन गायक, उसकी पत्नी, बेटी की लाश लोगों को कमरे में मिली जबकि भजन गायक के बेटे की लाश एक कार में मिली जिसे जलाने की कोशिश हो रही थी. दिल दहलाने वाला यह हादसा उत्तर प्रदेश के शामली का है.
जब देश के लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे तब मंगलवार शाम को ही एक बुरी खबर लोगों को मिली. अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक और उसके परिवार की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई. उसका 10 साल का बेटा रहस्यमय हालात में गायब था. बाद में उसकी लाश एक कार में मिली.
उत्तर प्रदेश के शामली में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक की परिवार सहित हत्या होने से शामली शहर में जहां सनसनी फैल गई थी. पुलिस में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए हिमांशु सैनी नामक युवक को हत्या में इस्तेमाल तलवार और सभी सबूतों के साथ गिरफ्तार कर खुलासा किया है. शामली पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
शामली के एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार, शिष्य ने ही अपने गुरु व उसके परिवार की हत्या कर दी थी. हिमांशु सैनी नाम का युवक अंतरराष्ट्रीय भजन गायक की मंडली में पिछले दो-ढाई साल से काम करता था और अजय पाठक के यहां आना जाना रहता था. रात में अजय पाठक के यहां रुक भी जाया करता था.
हिमांशु की माली हालत ठीक नहीं चल रही थी. उसके ऊपर कई लोगों का कर्ज भी हो गया था. इसके अतिरिक्त उसने बैंक से भी लाखों का लोन ले रखा था जिसकी किस्त समय से वापस न लौटने के कारण उसके विरुद्ध नोटिस भी जारी हुआ था जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था. इसी के चलते वह अजय पाठक से अधिक पारिश्रमिक देने की मांग करता था. लेकिन अजय पाठक केवल मेहनताना ही देते थे.
इसके अतिरिक्त आरोपी हिमांशु का कहना है कि उसने अजय पाठक को छोटी-छोटी धन राशि के रूप में तकरीबन 60, 000 रुपये उधार दे रखे थे जिसे वापस मांगने पर अजय पाठक उसे अपमानित किया करता था. घटना वाली रात को भी जब हिमांशु ने अपने पैसे मांगे तो अजय पाठक द्वारा उसे अपशब्द कहकर डांट दिया गया जिससे उसने अपमानित होकर तथा अच्छे पैसे मिलने के लालच में आकर इस घटना को अंजाम दे दिया.
यह भी पढ़ें: CAA पर ये क्या बोल दिए केरल के सीएम, मचा बवाल…
वह रात में अजय पाठक के घर पर ही रुका और तीन बजे उठकर उसने पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे अजय पाठक के ऊपर घर में ही मौजूद तलवार से कई वार कर उनकी हत्या कर दी. उसी कमरे में दवाई लेकर सोई हुई अजय की पत्नी स्नेहा के जागने पर उसको भी तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद आरोपी हिमांशु को शक हुआ कि कहीं अजय पाठक की बेटी वसुंधरा और बेटा भागवत को इस हत्या की जानकारी न हो जाए, इसलिए वह तुरंत इसी मंजिल पर दूसरे कमरे में सो रहे वसुंधरा और भागवत के कमरे में पहुंचा, जहां उसने वसुंधरा के ऊपर तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसी बीच भागवत के जागने पर उसका गला दबाकर उसकी भी हत्या कर दी.
इसके बाद आरोपी हिमांशु ने सोचा कि चारों को उनकी निजी कार इको स्पोर्ट गाड़ी में डालकर कहीं ले जाकर ठिकाने लगा देगा, जिससे किसी को भी पता नहीं लग सकेगा. वह भागवत और वसुंधरा को एक-एक कर पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर लेकर आया और बाहर खड़ी इको स्पोर्ट की डिग्गी खोलकर अजय पाठक के 10 साल के बेटे भागवत की बॉडी को गाड़ी की डिग्गी में डालकर अपने साथ ले गया लेकिन वसुंधरा का शरीर भारी होने के कारण उसे गाड़ी में नहीं ला सका.
वसुंधरा की लाश को नीचे के कमरे में रजाई में ढककर कमरे को बाहर से ताला लगा दिया क्योंकि सुबह होने को थी और कहीं किसी को मालूम न हो जाए. वह ऊपर कमरे में गया. सभी के मोबाइल अपने साथ ले लिए और हड़बड़ी में कुछ स्थानों की तलाशी ली, जिसमें मृतक अजय की पत्नी की अलमारी में ताला न होने के कारण उसे आसानी से खोलकर महिला का पर्सनल बैग निकाल लिया.
अजय और उनकी पत्नी स्नेहा को कंबल में ढक दिया जिससे लगे कि वह सो रहे हैं और उनके कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद अजय पाठक के 10 साल के बेटे भागवत को गाड़ी में डालकर अपने साथ लेकर चला गया.
हिमांशु का प्लान था कि घर के बाहर ताला लगा देखकर और इको स्पोर्ट गाड़ी का घर पर न पाए जाने पर सभी को यह लगेगा कि अजय पाठक परिवार सहित करनाल चले गए हैं. रात होने पर वह अजय के घर पहुंचकर और तीनों लाशों को गाड़ी में रख कर कहीं ले जाकर ठिकाने लगा देगा और पैसे व नकदी पर हाथ साफ करेगा. लेकिन शाम के वक्त घटना की सूचना पुलिस को लगने पर वह डर गया और सबूतों को मिटाने के मकसद से उसने पानीपत टोल प्लाजा के पास इको स्पोर्ट में बेटे भागवत सहित गाड़ी को भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उसी समय पानीपत पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.