शिवापल: कड़क चाय वाले ने पूरे देश के लोगों को लगाया चूना

नोटबंदी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. शिवपाल ने कहा कि कड़क चाय वाले प्रधानमंत्री से अच्छा तो हमारा चौरसिया समाज है जो कम से कम पूछकर तो चूना लगाता है. कड़क चाय वाले ने झूठ बोलकर पूरे देश के लोगों को ही चूना लगा दिया.
बर्लिगटन रोड पर तुलसीराम चौरसिया मार्ग का उद्घाटन करते हुए यादव ने कहा कि तुलसीराम चौरसिया सच्चे समाजवादी थे. उन्होंने हमेशा समाजवाद के लिए काम किया. उनका मानना था कि सच्चा समाजवाद तभी आ सकता है, जब समाज में संपन्नता व बराबरी हो. यादव ने कहा कि तुलसीराम चौरसिया ने हमेशा समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम किया.
शिवपाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मोदी ने देश के लोगों से वायदा किया था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन उनके व उनके कुछ पूंजीपतियों के ही अच्छे दिन आए. आप जानते हैं कि करेंसी को एकाएक खत्म नहीं किया जा सकता. मोदी ने विदेशी बैंकों में जमा काला धन लाने का वादा किया था. लेकिन वह उस वायदे को तो भूल गए और देश की जनता को परेशान करने के लिए 500 व 1000 रुपये का नोट बंद कर दिया, जिससे सारे देश की जनता दुखी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यदि काले धन पर रोक लगानी ही थी तो कम से कम पहले नए नोटों की व्यवस्था तो करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी का लोकतंत्र अब अमित शाह और मोदी की जोड़ी ने लगभग खत्म ही कर दिया है.
मुलायम के कद के बराबर का कोई जननेता नहीं: शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी है. आर्थिक और सामाजिक विषमता के विरुद्ध मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद का परचम लेकर पूरे देश विशेषकर उत्तर प्रदेश में आंदोलन किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के कद के बराबर का आज के समय में कोई जननेता नहीं है.
शिवपाल एसपी के मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित डॉ. सोनिया शर्मा द्वारा संपादित चित्रकथा (कामिक्स) ‘एक गरीब परवर रहम दिल नेता के संघर्ष की कहानी’ के विमोचन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने वर्तमान में नेताजी से बड़ा सामाजिक न्याय व सामाजिक सद्भाव का योद्धा कोई और नहीं है.
शिवपाल ने कहा कि गाजीपुर रैली में उमड़ा जनसैलाब साबित करता है कि मुलायम सिंह यादव के कद के बराबर का कोई जननेता नहीं है. नेताजी में ही सांप्रदायिक ताकतों को रोकने की क्षमता है. नेताजी ने हमेशा समाजवादी व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को अध्ययन मनन व विचार विमर्श करने की नसीहत दी है.