शिवसेना को एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गठबंधन से समर्थन वापस लेने की दे डाली ‘खुली चुनौती’

बीजेपी की हालिया नीतियों को लेकर उसपर लगातार शब्दों के तीर चलाने वाली शिवसेना को एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गठबंधन से समर्थन वापस लेने की खुली चुनौती दी है। शिवसेना को एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गठबंधन से समर्थन वापस लेने की दे डाली 'खुली चुनौती'

नवाब मलिक ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा, “उद्धव में हिम्मत है तो वह अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहें और गवर्नर को चिठ्ठी लिखें कि वह सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं”।

मलिक ने अपनी पार्टी के इरादे साफ करते हुए कहा कि एनसीपी सरकार बनाने में किसी भी पार्टी को अपना समर्थन नहीं देगी। एनसीपी मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है।

बता दें कि 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद, जब राज्य सरकार में सत्ता के बंटवारे पर शिवसेना-बीजेपी में तनाव था उस वक्त एनसीपी ने बिना किसी शर्त के राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की थी।

हालांकि राजनीति में संभावनाओं की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। लेकिन एनसीपी नेता का यह बयान पार्टी की रणनीती और इरादों पर सवाल ज़रूर खड़े करता है।

Back to top button