शिवसेना पर बरसे अरुण जेटली, कहा- कुछ लोग गुंडागर्दी से अपनी बात मनवा रहे हैं

arun-jaitely650_102015121448 (1)नई दिल्ली: शिवसेना की ओर से लगातार किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन और हंगामे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है. मुंबई में शिवसेना की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के विरोध और BCCI प्रमुख शशांक मनोहर के घेराव के बाद उन्होंने कहा कि बीते दिनों में कुछ लोगों ने अपनी राय रखने के लिए गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी है, जिनकी वजह से काफी समस्याएं आई हैं.

उन्होंने कहा, ‘महत्वपूर्ण बात ये है कि इस काम शामिल लोगों का लगातार विरोध हो रहा है. ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों से ज्यादातर लोग दूसरी बना रहे हैं. ये लोग अपनी पब्लिसिटी के लिए गुंडागर्दी पर उतर आए हैं और लगातार एक जैसी हरकतें कर रहे हैं.’

‘विरोध का एक सभ्य तरीका होता है’
वित्त मंत्री ने कहा , ‘मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि कोई किसी बात का विरोध करे, लोकतंत्र में सभी को विरोध और सवाल करने का हक है लेकिन उसके लिए एक निर्धारित और सभ्य तरीका है, जिसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी नेताओं को लेकर भी दिया बयान
बीजेपी पर उठ रहे सवालिया निशान को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी में ऐसी किसी तरह की गुंडागर्दी नहीं है और न ही बीजेपी के लोग ऐसी घटनाओं में शामिल होते. हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कुछ लोगों ने संवेदनशील मुद्दों पर बयानबाजी की है और इस पर उन्हें पार्टी अध्यक्ष से फटकार भी झेलनी पड़ी है.

‘PM ने हर मुद्दे पर दी राय’
जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी हर मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट की है और उन्होंने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के काम की निंदा की है. साथ ही अलग-अलग समुदायों के बीच रिश्तों को मजबूत करने की भी अपील की है. सभी को संवेदनशाल मुद्दों पर बयानबाजी करने से बचना चाहिए.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button