‘शिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया: गिरिराज सिंह

महाराष्ट्र में उद्धव राज की शुरुआत हो चुकी है. शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. तीनों दलों का यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को रास नहीं आ रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा.

गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘शिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया. अब शिवसैनिक को प्रभु राम और अयोध्या का नाम लेने के लिए भी 10 जनपथ पर नाक रगड़नी पड़ेगी. शिवसेना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मुगलों ने हिन्दुस्तान में अपना पांव पसारा होगा?’

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर कहा था, ‘महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर गोडसे भक्त उद्धव ठाकरे को बधाई. आप और आपके विधायकों ने अपनी वफादारी सल्तनत के आगे गिरवी रख दी. यह पूरा आत्मसमर्पण सामना को सोनियानामा करार देता है. वे तीसरे दर्जे के आपके अखबार के संपादकीय को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button