शिवराज सिंह के पीछे दिखी आडवाणी की फोटो, तो यूजर्स ने किया कुछ ऐसा ट्विट, वायरल हुआ वीडियो

भोपालः सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, मकर संक्रांति के अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो के जरिए जनता को बधाई संदेश दिया था, जिसमें उनके पीछे एक फोटो दिखाई दे रही है, जो कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की थी. फिर क्या था, जिसने भी वीडयो में पूर्व मुख्यमंत्री के पीछे लालकृष्ण आडवाणी की फोटो देखी उन्हें पूछना शुरू कर दिया कि ‘इतने समय बाद उन्हें पू्र्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की याद कैसे आ गई.’

बता दें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के चार दिन बाद दिन बाद शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से ही चर्चाओं का दौर जारी हो गया है. वीडियो ट्वीट करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘सभी देश और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. आज से सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे. इस काल को पुण्य, शुभ और पवित्र काल माना जाता है. कहते हैं ये काल भगवान का काल माना जाता है. इसलिए मैं आप सब बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’

फोटो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा ‘ये आडवाणी जी कैसे याद आ गए आपको अचानक , कभी पहले देखी नही इनकी फोटो आपके साथ , क्या बात है, लेकिन अच्छा लगा कि आप आडवाणी जी को तवज्जो दे रहे हो.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मामा जी आडवाणी जी हम सबके आदरणीय हैं, लेकिन वर्तमान में मोदीजी की फ़ोटो अवश्य होनी चाहिए थी साथ में आपसे यह भूलवश नहीं हुआ है यह जानबूझकर किया है आपने सत्या पिक्चर का डायलॉग याद रखें 1 गया तो सब गये, मोदी गये तो आप सब भी गये?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button