अभी अभी: शिवपाल को लेकर आई बड़ी खबर, बनाएँगे नई पार्टी सपा से…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक तरफ पार्टी में सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं, वहीं शिवपाल यादव ने कहा है कि चुनाव के नतीजे आने के बाद नेताजी और हम नई पार्टी बनाएंगे। इटावा में पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल ने कहा, “11 मार्च को नेताजी आएंगे, उसके बाद हम पार्टी बनाएंगे। “शिवपाल यादव

शिवपाल को लेकर आई बड़ी खबर, बनाएँगे नई पार्टी सपा से भरा नामांकन

हालांकि इससे पहले शिवपाल ने जसवंतनगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया और कहा कि हम नेताजी के साथ हैं। शिवपाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमने पर्चा भर दिया है, कल तक बहुत सी अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन आज हमने पर्चा सपा और साइकल से भर दिया। उन्होंने कहा कि आज हम जो भी हैं नेताजी की वजह से हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बहुत लोगों ने कहा है कि जो कुछ हैं नेताजी की वजह से हैं, उन्हीं लोगों ने आज नेताजी को अपमानित करने का काम किया है। शिवपाल ने कहा कि हम जानते हैं कि समाजवादी पार्टी में भी ‘भीतरघात’ करने वाले लोग हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

वहीं मंगलवार को जलेसर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनेगी तो सबसे ज्यादा सम्मान अगर किसी का होगा तो नेताजी का होगा और सबसे ज्यादा खुशी नेताजी को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button